बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में किया जागरूक
मेदिनीनगर: भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 12वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसे सफल बनाने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के मद्देनजर शहर के संत मरियम उच्च विद्यालय,मिशन बालिका उच्च विद्यालय, एवं विमला पांडे मेमोरियल ज्ञान निकेतन विद्यालय में बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।बच्चों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत पांच श्रेणियों में क्वीज कंटेस्ट,वीडियो मेकिंग,पोस्टर डिजाइनिंग,सांग व स्लोगन कंटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकेंगे।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से संबंधित विवरणी भारत निर्वाचन आयोग,नयी दिल्ली के वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। एवं इसके माध्यम से भाग लिया जा सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित थीम मेरा मत मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति के आधार पर अपनी प्रविष्टियां को दिनांक 15 मार्च तकvoter-contest@eci.gov.in पर मेल कर सकतें हैं।वहीं क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के वेबसाइट पर निबंधन कराना होगा।श्री सिंह ने कहा कि स्वीप के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों के प्रतिभा एवं रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के साथ ही साथ उनकी सक्रिय सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत करने का एक प्रयास है।इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।श्री सिंह ने बच्चों को निर्वाचन तंत्र की प्रक्रिया,मतदान का महत्व, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन आदि के बारे में जागरूक किया।मौके पर संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, एवं निर्वाचन कार्यालय के शशि मोहन सिंह, राहुल रंजन, सुदेश्वर राम, कुमार सौरभ एवं प्रियंका कुमारी उपस्थित थे।