मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक की गई।बैठक में कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कारा सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दिया।उपायुक्त ने कारा अधीक्षक को कारा सुरक्षा को लेकर हर मुकम्मल व्यवस्था करने की बात कही।उन्होंने कारा सुरक्षा में पूरी तरह से सजगता बरतने को कहा।उन्होंने कहा कि कारा सुरक्षा में हल्की चूक होने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में वाच टॉवर में बलों की प्रतिनियुक्ति,सीसीटीवी,लाइट आदि से संबंधित विस्तृत चर्चा की गयी। कारा अधीक्षक ने उपायुक्त से कैदियों के सेकंड डोज़ की वैक्सीनेशन कैम्प लगवाने की बात कही।बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा उपस्थित थे।