Breaking News

रेलीगढ़ा ईएंडएम में संयुक्त मोर्चा ने की पिट मीटिंग

28-29 मार्च को घोषित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान

गिद्दीसंयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन द्वारा दो दिवसीय औद्योगिक हड़ताल को लेकर रेलीगढ़ा ईएंडएम में पिट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता दशरथ करमाली ने की। मजदूरों से संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन के नेताओं द्वारा तमाम उपस्थित मजदूरों से आगामी 28- 29 मार्च के देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उनके समक्ष मुद्दों को रखा। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीतियों से बाज नहीं आ रही है। इन्हें सबक देने के लिए कोयला मजदूरों को चट्टानी एकता बनाते हुए हड़ताल को सफल बनाना की अपील की। मजदूरों की खून पसीने से सरकारी प्रतिष्ठान लगातार नए आयामों को छूता जा रहा है। वहीं कोल ब्लॉक की निलामी, मजदूरों के हक अधिकार, रिटायरमेंट ग्रेच्युटी ,ईपीएफ और श्रमिकों के मृत्यु के पश्चात आश्रितों को नौकरी देने जैसे संवैधानिक हक से भी सरकार नए कानून बनाकर वंचित करने में जुटी है। जिसक जवाब आंदोलन से देना होगा। मौके पर मुख्य रूप से धनेश्वर तुरी, साबिर अंसारी, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप रजक, महादेव मांझी, रमेश महली, मुन्ना विश्वकर्मा, मोहम्मद कासिम, राज नारायण ओझा, विक्की, वकील, मिसयानी मिंज, मिनिमा गौतम, कांति सिंह आदि उपस्थित थे।