पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने जिले में 7000 मोटरसाइकिल की बिक्री की: दिनेश पोद्दार
रामगढ़। शहर के टायर मोड स्थित वोल्कन बजाज शोरूम रामगढ़ में सोमवार को वॉल्कन बजाज का पाँचवीं वर्षगांठ मनाया गया।इस अवसर पर कंपनी के सी.एम.डी दिनेश कुमार पोद्दार,निदेशक वत्सल पोद्दार, राजेश अग्रवाल,विवेक पोद्दार, और कंपनी के बिजनेस हेड आदित्य कुणाल ने संयुक्त रूप से सभी कर्मचारियों के साथ केक काटकर खुशी मनाई। सी.एम.डी श्री पोद्दार ने बताया की पिछले पाँच साल में कंपनी ने रामगढ़ जिले में लगभग सात हज़ार मोटरसाइकिल की बिक्री की है और अभी तक करीब पच्चीस हज़ार मोटरसाइकिलों की सर्विसिंग की जा चुकी है।
शोरूम के मैनेजर आनन्द कुमार ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बजाज कंपनी के मोटरसाइकिलों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सर्विस मैनेजर भोलानाथ चक्रवर्ती ने कहा कि बजाज ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए तत्पर है। अंत में श्री पोद्दार ने कहा की रामगढ़ में वोल्कन बजाज के पाँच साल सफलता पूर्वक होने पर सभी कर्मियों, और ग्राहकों और रामगढ़ वासियों को बधाई दी और अभार जताया। इस मौके पर सेल्स मैनेजर आनंद कुमार,सर्विस मैनेजर भोला नाथ चक्रवती,प्रशांत सिन्हा, अमित कुमार,सूरज कुमार,जेबा खान,अर्चना दुबे और सार्थक वर्मा के अलावा अनेक ग्राहक मौजूद थे ।