रामगढ़: सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले में चल रहे राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व अंचल अधिकारी पतरातू एवं रामगढ़ से कल्याण विभाग द्वारा कियोस्क निर्माण हेतु भूमि चयन करने के संबंध में किए गए कार्यों की समीक्षा की जिसके उपरांत उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों से संबंधित प्रखंड में जीसेलपीएस द्वारा संचालित पलाश मार्ट हेतु भूमि चयन के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली।
इस दौरान उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों को भूमि चयन के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों को प्राथमिकता देने एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव झारखंड सरकार के द्वारा हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मार्च-अप्रैल एवं मई महीने में अभियान चलाकर बटवारा नामा एवं उत्तराधिकारी दाखिल खारिज शिविर आयोजित करने से संबंधित निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को शिविरों के आयोजन से संबंधित सूची तैयार कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। इसके लिए उपायुक्त ने जिला स्तर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से समन्वय कर एवं प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों को योजनाबद्ध तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने कोरोना से मृतकों एवं हिट एंड रन मामले के आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराए जाने के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को मुआवजा प्राप्त करने के उद्देश्य से आए आवेदनों की गहन जांच करने एवं सभी दस्तावेजों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों के स्तर से न्यायालय में प्रति शपथ पत्र संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में सभी अंचल अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए मामलों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
दाखिल खारिज के लंबित मामलों की अंचल वार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को सेवा के अधिकार अधिनियम का पालन करते हुए ससमय प्राप्त आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया वही अंचल स्तर से निर्गत किए जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों यथा जाति, आवासीय, आय आदि को ससमय निर्गत करने के संबंध में कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश उपायुक्त ने दिया। विभिन्न परियोजनाओं को हस्तांतरित भूमि के दाखिल खारिज संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मैनेजर आईटी, सभी अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।