उप विकास आयुक्त ने साक्षरता कार्यक्रम “पढ़ना-लिखना अभियान” के तहत की बैठक

45 वर्ष से उपर के 6000 निरक्षरों को है साक्षर बनाने का लक्ष्य 

रामगढ़: सोमवार को समाहरणालय रामगढ़ के ब्लॉक बी स्थित सभाकक्ष में उप विकस आयुक्त रामगढ़, नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित साक्षरता कार्यक्रम ‘पढ़ना-लिखना अभियान’ अंतर्गत जिले के निरक्षर व्यक्तियों के लिए पठन-पाठन सामग्रियों का क्रय करने एवं कुल 6000 निरक्षर लक्ष्य के अनुरूप निरक्षरो को जोड़ते हुए उन्हें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-सचिव जिला साक्षरता समिति को लक्ष्य के अनुरूप प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरे रामगढ़ जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 6000 निरक्षरो को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवक शिक्षकों की पहचान कर उनकी भी सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पादधिकारी-सह-जिला पंचायती राज पादधिकारी रामगढ़, कार्यालय दंडाधिकारी-सह-प्रभारी विधि शाखा रामगढ़, श्रम अधीक्षक रामगढ़, जिला जनसंपर्क पादधिकारी रामगढ़, जिला समाज कल्याण पादधिकारी रामगढ़, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़, जिला समन्यवयक जेएसएलपीएस, प्रचार्य डायट चितरपुर आदि सहित अन्य उपस्थित थे।