Breaking News

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की क्षेत्रीय कमेटी ने की बैठक

उरीमारी : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बरका-सयाल की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय उरीमारी में हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव सह जिला उपाध्यक्ष राजू यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि बरका सयाल क्षेत्र की उरीमारी परियोजना सीटीओ नहीं मिलने के कारण बंद है। परियोजना के बंद होने से मजदूरों, विस्थापित ग्रामीणों का रोजगार पर भी बुरा असर पड़ा है। उरीमारी परियोजना अपने उत्पादन लक्ष्य के करीब था लेकिन सीटीओ के नहीं मिलने से परियोजना अपने लक्ष्य से पिछड़ जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से डॉ जी आर भगत, सीताराम किस्कू, विश्वनाथ मांझी, महादेव बेसरा, धर्मदेव करमाली, दीपक विश्वकर्मा, टहल गोप, दशाराम हेम्ब्रोम, मो मुमताज, रवि पवरिया, भोला रविदास, गिरधारी प्रजापति, विनोद प्रजापति, रिझू किस्कू, महेंद्र सिंह, कमलेश यादव, अजय कुमार, श्याम सुंदर करमाली सहित कई लोग मौजूद थे।