मेदिनीनगर: पांडू प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय डाला कलां के प्रांगण में संकुल स्तरीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की बैठक की गई। यह बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू के निर्दशानुसार किया गया। बैठक का मुख्य उधेश्य डगर एप में शिशु पंजी का ऑनलाइन अधतन किया जा सके।महबूब अली ने उपस्थित सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि डगर एप से2022 का ऑनलाइन शिशु पंजी अधतन का कार्य यथा शीघ्र किसी भी परिस्थिति में पूर्ण करें।बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों को डगर एप में होने वाली तकनीकी समस्या के समाधान के बारे में जानकारी दी गई।वही सर्बे पूर्ण विद्यालय की समीक्षा किया गया। मौके पर अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, प्रदुम्न कुमार सिंह, राजेन्द्र विष्वकर्मा, विकास कुमार,अम्बिका महतो, गौतम,सिंघमंजु कुमारी,नीलम देवी,शुशील सिंह आदि उपस्थित थे।