मेदिनीनगर: शहीद सूरज दूबे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू का उद्घाटन पूर्वडीहा पंचायत के बुढ़वा फील्ड में बीति रात्रि को शहीद के पिता अजय दुबे ने किया।उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देश समाज की रक्षा के लिए शहीद हुआ है। पुत्र के जाने का गम तो मुझे जिंदगी भर सताएगा। लेकिन उसकी शहादत से मुझे काफी हौसला मिला है। पुत्र के याद में इस प्रकार के खेल एवं समाज के बीच सेवा करने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश समाज के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है। उद्घाटन मैच किन्नी और सिंगरा के बीच में खेला गया।टौस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किन्नी की टीम ने 12 ओवर में 72 रन बनाकर औल आउट हो गया। जबाब में सिंगरा की टीम 10 औवर में 73 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।कार्यक्रम में पूर्व उप प्रमुख पपलू दूबे, मुखिया कुलबुल दूबे,पंडित राज दूबे, चंदन दूबे, छोटा दूबे, सिटू दूबे एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।नीरज दुबे ने कहा कि टूर्नामेंट 15 दिनों तक चलेगा।जिसमें एक से बढ़कर एक टीम के द्वारा शानदार खेल देखने को मिलेगा।विजेता टीम को 11हजार रूपया तथा शानदार ट्रौफी और उपविजेता को 51सौ रुपये और शानदार ट्रौफी समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा।