Breaking News

भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य ने किया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

बड़कागांव संवाददाता

चोपदार बलिया पांचयत अंतर्गत गांगादोहर गांव मे बिजली विभाग द्वारा दी गई नए बिजली टांसफार्मर का उद्घाटन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवामोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य नदंकिशोर मेहता ने फीता काटकर किया । नदंकिशोर मेहता ने कहा कि बहुत दिनों ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लोग आधेरे मे रहने को विवश थे । मोके पर गांगा दोहर के ग्राम अध्यक्ष राजु कुमार मेहता, जितेंद्र प्रसाद दांगी ,सचिव बालदेव कुमार, बिजली विभाग मिस्त्री रोहित सोनी, रोहित कुमार, सुनिल कुमार , विजनंदन प्रसाद के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।