रामगढ़। रविवार को भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने दुलमी प्रखंड अंतर्गत झारखंड मैदान सिकनी से दर्जनों रग्बी खिलाड़ियों को रवाना किया । रवाना से पूर्व भाजपा नेता ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है , बस उन्हे सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है । वहीं भाजपा नेता राजीव ने इस आयोजन के लिए रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट रग्बी फ़ुटबॉल एसोसिएशन की पूरी टीम को बधाई दिया।
कहा की इस आयोजन के लिए पूरी एसोसिएशन बधाई के पात्र है,भाजपा नेता राजीव ने RDRA से आग्रह किया है कि पूरे जिले में जमीनी स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करे,ताकि खेलों के माध्यम से युवाओं में स्वतस्फूर्ति की भावना उत्पन्न हो और वे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकें। मेरी जहां भी आवश्यकता हो मुझे बताए मै हरसंभव आपकी मदद करूंगा। मालुम हो की रामगढ़ जिला रग्बी संघ के द्वारा गांधी हाई स्कूल में झारखंड स्टेट अंडर 14 रग्बी फ़ुटबॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया है। जिसने विभिन्न प्रखंडों से इस टूर्नामेंट में बालिकाएं भाग ले रही है। वहीं इस मौके पर कमल नायक, महावीर महतो, राजेश मुंडा, प्रेम कुमार, चंदेश महतो, रसियन महतो, गिरधारी महतो, विवेक कुमार, टिकेंद्र कुमार, भास्कर कुमार, कुलदीप कुमार, तीजू कुमार, मुंशी कुमार मौजूद थे।