Breaking News

संयुक्त मोर्चा ने दो दिवसीय औद्योगिक हड़ताल को लेकर की बैठक

सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ करेंगे पिट मीटिंग : मोर्चा

गिद्दी। संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन के द्वारा शनिवार को रेलीगढ़ा आरसीएमएस कार्यालय के प्रांगण में आगामी 28- 29 मार्च के दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता रमेश महली ने की। बैठक में कॉमरेड बैजनाथ मिस्त्री ने कहां कि हड़ताल को गंभीरता पूर्वक समझना जरूरी हैं, यह देशव्यापी हड़ताल सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन हैं। बीते 20 सितंबर 2020 को श्रमिकों ने अपने हक अधिकार को लेकर आंदोलन छेड़ा था, जिसके फलस्वरूप सरकार को पीछे हटना पड़ा था, सरकार देश की जमा पूंजी कॉल ब्लॉक समेत सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचना चाहती हैं। वही कामरेड मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि देशव्यापी हड़ताल को लेकर सक्रिय होना होगा, यह लड़ाई बड़ी हैं, जनता को व्यापक शोषण से बचाने के लिए जागरूक करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा, मजदूरों की ताकत से सरकार को अपने गैर संवैधानिक फैसलों से पीछे हटना ही होगा। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि रेलीगढ़ा ब्रांच संयोजक शाबीर अंसारी होंगे। साथ ही आगामी 21 तारीख को ईएंडएम में पिट मीटिंग किया जाएगा। मौके पर दशरथ करमाली, शाबीर अंसारी, राजाराम मरांडी, रासो सिंह, सुनील कुमार सिंह, संदीप कुमार, विजय सिंह, मिथिलेश सिंह, एसके बक्शी, जगदीश पासवान, महादेव मांझी, कारू महतो, मो. इमाम, योगेश्वर गुप्ता, सीपी संतन समेत कई मौजूद थे।