रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कार्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान कार्यपालक अभियंता के द्वारा उपायुक्त को जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुए कार्यों एवं कार्यों के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। इस संबंध में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ली गई योजनाओं को समय से पूरा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने संबंधित विभाग के साथ समन्वय कर आ रही समस्याओं को दूर करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को जलसहियाओं के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को जलापूर्ति कनेक्शन लेने तथा उसका भुगतान करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को उनके द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं इसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने नियमित विद्युत सप्लाई के संबंध में भी कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट के निर्माण के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने शिलान्यास, उद्घाटन व अन्य कार्यक्रम के दौरान अनिवार्य रूप से सांसद, सांसद प्रतिनिधि, विधायक विधायक प्रतिनिधि अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं से उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक किए गए कार्यों एवं योजनाओं के तहत शेष कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत उन्हें ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।