- बाइक को 100 मीटर घसीटता ले गया हाइवा
- बाइक में आग लगने से झुलसे युवक
- स्थानीय लोगों ने सड़क किया जाम
उरीमारी/भुरकुंडा : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के टिपला साइडिंग(मछली मुहल्ला) के समीप सयाल- सौंदा मेन रोड पर एक हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार कोयला लदा हाइवा जेएच 02 एएक्स 8880 ने बाइक जेएच 02 एपी 6508 पर सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया।
जिससे दोनों युवक सुमित कुमार और दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोयला लदा हाइवा बाइक को लगभग 100 मीटर घसीटता गया। जिससे बाइक में आग लग गई। दोनों युवक बुरी तरह से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर युवकों को निकाला। सुमित और दीपक को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया।
सुमित कुमार टीना साइड और दीपक कुमार धोबी मुहल्ला के रहनेवाले बताये जाते हैं। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सयाल-सौंंदा मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
मामले सूचना पर पतरातू एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी, पतरातू इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो और भुरकुंडा थाना प्रभारी अजीत भारती पहुंच चुके हैं। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला लदा हाइवा अनुभवहीन लोग चला रहे हैं। पुलिस आमलोगों का हेलमेट चेक करने की बजाय हाइवा और बड़े वाहन चालकों के लाइसेंस और ओवरलोडिंग की जांच करे। खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है।