घाटो, कुज्जू और मांडू क्षेत्र से अभी निकल रहा है अवैध कोयला लदा ट्रक
कुजू से बालेश्वर और अमित, घाटो क्षेत्र से सूरज निकाल रहा अवैध कोयला लदा ट्रक
मांडू(रामगढ़)। जिला के मांडू सर्किल से उपायुक्त के लाख चाहने के बावजूद कोयला का अवैध खनन और कारोबार नहीं रुक रहा है। जिला के मांडू सर्किल के घाटो,कुज्जू और मांडू क्षेत्र से लगातार अवैध कोयला लदा ट्रक बिहार और उत्तर प्रदेश के मंडियों में भेजी जा रही है। रोजाना अब भी 8 से 10 ट्रक अवैध कोयला निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिला के घाटों थाना क्षेत्र के चैनपुर के नावाडीह में स्थित पॉपुलर नामक एक फैक्ट्री से रोजाना अवैध स्टीम लदा कोयला का ट्रक घाटो और परेज होते हुए चरही निकल रहा है। यहां से अवैध कोयला लदा ट्रक बिहार और यूपी के मंडियों में भेजी जा रही है। वहीं जिला के कुजू कोयलांचल से भी रोजाना अवैध कोयला लदा ट्रक निकाला जा रहा है। बताया जाता है कि यहां से बालेश्वर मेहता, अमित कुमार सहित अन्य लोग लोहा गेट और तोपा क्षेत्र से अवैध स्टीम कोयला निकाल रहे हैं। यहां से भी रोजाना 3 से 5 तक अवैध कोयला निकाला जा रहा है। वही मांडू क्षेत्र के कोलियरी वाले क्षेत्र से अवैध कोयला निकाला जा रहा है। बताया जाता है कि यहां से भी रोजाना लगभग 5 ट्रक अवैध कोयला निकाला जा रहा है। जो बिहार की मंडियों में बेचा जा रहा है।
घाटो के नावाडीह में स्थित पॉपुलर फैक्ट्री से चल रहा है अवैध कारोबार
जिला के घाटो थाना क्षेत्र के नावाडीह मैं स्थित पॉपुलर नामक एक फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है। बताया जाता है कि केदला और लईयो क्षेत्र से हाईवे पर अवैध कोयला लादकर पॉपुलर नमक फैक्ट्री में गिराया जाता है। यहां से फैक्ट्री के संचालक सूरज कुमार की देख-रेख में ट्रकों पर लादकर बिहार की मंडियों में अवैध स्टीम कोयला भेजा जा रहा है। की फैक्ट्री से पिछले लगभग 2 महीने से यह अवैध कारोबार चल रहा है। चर्चा है कि 7 दिन पूर्व एक जनप्रतिनिधि फैक्ट्री में देर रात पहुंचकर छापामारी किया। उस दौरान फैक्ट्री में 5 ट्रकों में अवैध कोयला की लड़ाई चल रही थी। उस जनप्रतिनिधि ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को बुलाकर फैक्ट्री के बाहर से ताला मार दिया। दूसरे दिन सुबह फैक्ट्री का ताला खोला गया। जिसके बाद अवैध कोयला लदा ट्रक बिहार की मंडियों में भेजा गया। बताया जाता है कि सूरज बड़ी सेटिंग गेटिंग कर अवैध कोयला का धड़ल्ले से कारोबार कर रहा है।