Breaking News

छावनी परिषद की मनोनित सदस्य कीर्ति गौरव ने कई वार्डों का निरीक्षण किया

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की सफाई एवं शुद्धता पर उठाए सवाल

रामगढ़। छावनी परिषद रामगढ़ की मनोनीत सदस्य कीर्ति गौरव द्वारा सभी वार्डों में निरीक्षण एवं सर्वे का कार्य स्वयं किया जा रहा है। वार्ड 7, 8 और 4 में क्रमश निरीक्षण हो चुका है। इस दरमियान वार्डो में सड़क , नाले , स्ट्रीट लाइट, सफाई, कूडादान, पब्लिक टॉयलेट एवं स्कूल का निरीक्षण किया साथ ही हो रही समस्या से भी अवगत हुई।

मनोनित सदस्य कीर्ति गौरव ने मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए कहा कोविड कालखंड में सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जिसके लिए छावनी परिषद द्वारा कठोर कदम उठाए जाएंगे ।

जल संसाधन प्लांट (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) में जब कीर्ति गौरव जब पहुंची तो उन्होंने जल के सफाई एवं शुद्धता पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा जल जीवन का मूल स्त्रोत है।अतः इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए । जल के सफाई में इस्तेमाल में आने सारे कैमिकल उच्च गुणवक्ता के हो और सारे मशीन सही ढंग से चलित होने चाहिए। पानी सप्लाई का समय निर्धारण सही एवं उचित हो ताकि सभी जनता लाभ उठा सके । सभी वार्डों के समूचे विकास के लिए जो जो कार्य श्रेष्ठ होंगे किया जायेंगे। समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक वार्ड में जन प्रतिनिधियों का चयन किया जा रहा है।मनोनित सदस्य कीर्ति गौरव ने आश्वस्त किया की रामगढ़ कैंट की जनता के लिए सदैव तत्पर हूं और उम्मीदों पर खरे उतरना चाहती हूं।