रामगढ़। अंतर्राज्यीय जूडो प्रतियोगिता में उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को , आज शाम होटल शिवम् ईंन कैम्पस स्थित यामाहा शिवम् बाइक्स के शोरूम में फूलमाला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । शिवम् बाइक्स शोरूम में आयोजित एक समारोह में रामगढ़ ज़िला जूडो एसोशीएशन के अध्यक्ष विजय मेवाड़ व सचिव शशी पांडेय ने खिलाड़ियों का माल्यार्पण किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । एसोशीएसन के अध्यक्ष विजय मेवाड़ ने जीते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा ये खिलाड़ी एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर रामगढ़ ज़िले का नाम रोशन करेंगे । श्री मेवाड़ ने कहा ज़िले के खिलाड़ियों को जूडो का महारथी बना निखारने में टेम्पल ओफ़ वॉरीअर के संचालक शशी पांडेय का सराहनीय योगदान रहा है । ज़िले की यह टीम रामगढ़ जूडो एसोशिएसन के बैनर तले , गिरीडीह में झारखंड जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जुनियर और सीनियर स्तर की अंतर्राज्ययी प्रतियोगिता में शामिल हो उपविजेता का ख़िताब जीता । इस टीम ने 5 गोल्ड , 4 सिल्वर , 3 ब्राउंज़ मेडल जीता है । जुनियर स्तर में गोल्ड जितने वालों में शमी कुमार सिंह , श्रुति गोस्वामी , श्रेया सिंह , चाँदनी कुमारी , सिल्वर मेडल जीतने वालों में मो आफ़ताब अहमद , पीयूष कुमार राणा और ब्राउंज़ मेडल हासिल करनेवालों में उज्ज्वल निलाभ , गौतम कुमार , उज्जवल कुमार हैं । सिनीयर खिलाड़ियों में गोल्ड मेडल विजेता शिक्षा चंदन , सिल्वर मेडल विजेता देवेंद्र रविदास और अभिषेक कुमार हैं । समारोह में राहुल पांडेय , विनय रंजन , बबलू महतो , चंदन साहनी , संजय सोनकर , सुमित कुमार आदि शामिल थे।