सिल्वर मेडल विजेता छात्र को भी किया सम्मानित
बरकाकाना(रामगढ़) : डीएवी बरकाकाना में गुरुवार को राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्या सह रिजनल ऑफिसर डॉ. उर्मिला सिंह ने गोल्ड मेडल विजेता चांदनी और सिल्वर मेडल विजेता पीयूष कुमार राणा को सम्मानित करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण बच्चों के खेल-कूद प्रभावित हुए है। जिन बच्चों ने घर पर रहकर भी अपनी प्रतिभा को निखारने का काम किया, उन्हें जरूर इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे। बताया गया कि गिरिडीह में आयोजित 11वीं सीनियर व जूनियर जूडो चैंपियनशिप में 78 केजी वर्ग में चांदनी कुमारी ने गोल्ड मेडल एवं 73 केजी वर्ग में पीयूष कुमार राणा ने सिल्वर मेडल जीता है।