Breaking News

बेदिया विकास परिषद ने अरगड्डा महाप्रबंधक को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र

संवाददाता
गिद्दी। बेदिया विकास परिषद सचेतक देवकीनंदन बेदिया के नेतृत्व में अरगड्डा जीएम अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांगों में मुख्य रूप से अरगड्डा खुली खदान काजू बागान के बेदिया बहुल जनजाति आदिवासियों को जमीन अधिग्रहण पर नौकरी मुआवजा, पुर्नवास सुुनिश्चित करने, आदिवासियों की जीवन शैली, धर्म संस्कृति, परंपरा पर्यावरण संरक्षण, रोजगार विकास और स्वामित्व अधिकार बहाल करने हेतु सीएसआर कमेटी में रैयत बेदिया समुदाय आदिवासियों को प्रतिनिधित्व देने सहित अन्य मांगेंं शामिल हैंं। मौके पर बेदिया विकास परिषद और आदिवासी संघर्ष मोर्चा के कुलदीप बेदिया, धनेलाल बेदिया, सुभाष बेदिया, उमेश बेदिया, विंध्याचल बेदिया, योगेंद्र बेदिया आदि शामिल थे।