Breaking News

रामगढ़: जिले में कोयला का अवैध खनन और कारोबार को रोकने को लेकर कांग्रेस सक्रिय

अवैध खनन और कारोबार को रोकने सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता

रामगढ़। जिला में पिछले लगभग 2 वर्षों से कोयले, बालू और पत्थर का अवैध खनन और कारोबार जोर शोर से चल रहा है। सरकारी मशीनरी के सहयोग से कोयले का अवैध खनन और कारोबार चरम पर पहुंचा हुआ है। कांग्रेस जिला कमेटी कोयला,बालू और पत्थर के अवैध खनन और कारोबार का विरोध करना शुरू कर दिया है। 

कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से विरोध शुरू कर चुकी है। जिसके कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के भी कान खड़े हो गए हैं। जहां एक और जिला स्तर के कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता कोयला, बालू और पत्थर के अवैध खनन और कारोबार का विरोध कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि इस अवैध खनन और कारोबार का विरोध करते नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिख रहा है। कोयला,बालू और पत्थर के अवैध खनन और कारोबार को रोकने को लेकर होटल लॉ मैरिटल में रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान के द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग रामगढ़ जिला में हो रहे कोयला बालू पत्थर का अवैध खनन चल रहा है।जिसको लेकर कुछ दिन पहले डीसी,एसपी,डीएफओ डीएमओ, एसडीओ और एसडीपीओ को आवेदन सौंपे थे। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने चेक नाका लगाने का पहल किया। साथ ही अभी भी सुनने में आ रहा है की बहुत जगह पर अवैध कार्य हो रहा है।उसको भी बंद करे नही तो हमलोग सड़क सैकड़ो ग्रामीण के साथ में गाड़ी पकड़ कर प्रशासन को सौंपने का काम करेंगे। 

युवा नेता अमित महतो ने कहा की इस क्षेत्र में अवैध तरीका से कार्य कर रही है।इसमें बाहर से बहुत से कोयला माफिया लोग घुस गए है।साथ में छेत्र के ही कुछ लोग है।इस पर अभिलंब रोक लगाए नही तो हमलोग सड़क पर सैकड़ो ग्रामीण के साथ में गाड़ी रोकने का काम करेंगे।
नगर अध्यक्ष संजय साव ने कहा कि हमलोग सरकार को किसी भी तरह बदनाम नही होने देंगे कोयला माफिया लोग का क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुवा है।रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष समसुद खान ने कहा की हमारे क्षेत्र में बहुत ही अवैध तरीके से कार्य किया जा रहा इसे जल्द से जल्द रोका जाए। मौके पर चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो दुलमी प्रखण्ड अध्यक्ष मंटू करमाली युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार महतो उमेश सिंह जी उपस्थित थे।