उरीमारी : संत शिरोमणि भक्त रविदास जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. अम्बेडकर मध्य विद्यालय सयाल में भंडारे का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। लोगों के बीच प्रसाद वितरण नगीना राम के हाथों शुरू कराया गया। मौके पर मुख्य रूप से सुचित राम, सुनील कुमार राम, विसर्जन राम, रामकरण राम, राजनाथ राम, लक्ष्मण राम, सुरेश प्रसाद, त्रिवेणी भगत, बालचंद राम, द्वारका प्रसाद, रितेश राम, भोलानाथ, द्वारिका राम, विकास कुमार, सुनील कुमार, आनंद कुमार, रोहित कुमार, प्रमोद कुमार, अजीत कुमार, अरविंद कुमार, मोहित कुमार, विक्की कुमार, विद्या राम, दीप नारायण राम सहित कई लोग मौजूद थे।