हनुमान मंदिर की सपंत्ति को क्षति पहुंचाने और श्रद्धालुओं के साथ गाली गलौज करने का लगाया आरोप
दर्जनों ग्रामीणों ने थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
बरकाकाना (रामगढ़) : डुड़गी पंचायत के दर्जनों ग्रामीण बृहस्पतिवार को बरकाकाना ओपी पहुंचे। जहां उन्होंने मुखिया पति नागेश्वर मुंडा के खिलाफ हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित ग्रामीणों ने ओपी के समक्ष नागेश्वर मुंडा के खिलाफ रोष प्रकट किया। आवेदन में कहा गया कि नागेश्वर मुंडा ने श्री श्री हनुमान मंदिर, बागीचा, डुड़गी की संपत्ति को क्षति पहुंचाई है। इसके साथ ही गाली गलौज करते हुए ग्रामीणों को मारने पीटने की धमकी भी दी है। कहा गया कि मंदिर में सैकड़ों वर्षों से ग्रामीण पूजा कर रहे हैं। इधर नागेश्वर मुंडा अपनी जमीन बताते हुए मार-पीटकर गांव से भगाने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है।
आवेदन देनेवालों में बाबुराम मुंडा, धनेराम मुंडा, नागेश्वर महतो, तुलसी मुंडा, नरेश राम, अनिल कुमार, लालधारी महतो, अनिल मुंडा, दीपक महतो, दिनेश महतो, गणेश महतो, विकास मुंडा, प्रभु मुंडा, बबीता देवी, पारो देवी, पुष्पा देवी, प्रमिला देवी सहित लगभग 90 महिला और पुरुष शामिल हैं।