अगली बैठक 26 को
संवाददाता
गिद्दी। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन कार्यालय सिरका अरगड्डा के समक्ष संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता मजदूर नेता सुशील कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में आगामी 28- 29 मार्च के दो दिवसीय औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने पर रणनीति बनाई गई। जिसके लिए आगामी 26 फरवरी को पुनः बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 18 सूत्री मांगों को लेकर कोल इंडिया के प्रतिष्ठानों में सरकार के दमनकारी, शोषणकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। सरकार निजीकरण, कमर्शियल माइनिंग, सीटीओ नहीं लाकर खदानों का अस्तित्व समाप्त करने पर लगी है, वेज बोर्ड 11 को भी लागू नहीं कर रही है। मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों को भी समाप्त करने के लिए कई प्रकार के श्रमिक विरोधी कानूनों को लाया जा रहा है। पूंजीपतियों को बढ़ावा देने के लिए माइंस को लगातार बेचने का प्रयास किया जा रहा है। इन सभी मसलों समेत कई और मामलों को लेकर आगे आंदोलन किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से बैजनाथ मिस्त्री, बंसी बेदिया, अरुण कुमार सिंह, सीपी संतन, शंकर महतो, नागेश्वर महतो, गोपाल बेदिया, मंगल नायक, गोपाल महतो, संतोष सिंह मुस्तफा खान, शंकर महतो आदि उपस्थित थे।