मेदिनीनगर: झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को सरकार लागू कर ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए। वरना चुनाव का बहिष्कार ओबीसी मोर्चा करेगा। उक्त बातें मोर्चा के अजीत मेहता ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा एससी, एसटी को आरक्षण दिया जाता है, तो ओबीसी को आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जबकि ओबीसी को आरक्षण के दायरे में रखा गया है। लेकिन राज्य सरकार आरक्षण नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में चुनाव के दौरान ओबीसी को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन झारखंड में नहीं दिया जा रहा है। शैलू चंद्रवंशी ने कहा कि यह सरकार दोहरे मापदंड अपनाकर कार्य कर रही है ।जो नहीं होने दिया जाएगा झारखंड में ओबीसी की संख्या भी काफी है। इसके बावजूद भी सरकार आरक्षण का लाभ नहीं दे रही है। जिस कारण पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। और ना ही चुनाव में लाभ मिल रहा है। यदि झारखंड सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ओबीसी को आरक्षण दिए बगैर चुनाव कराती है तो इस चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने झारखंड के सभी विधायकों से मांग किया है कि ओबीसी को आरक्षण देने के सवाल पर विधानसभा में अपनी आवाज को बुलंद करें। और पिछड़ी जातियों के लिए हमदर्द बने।