रांची। संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पार्टी के कई वरीय नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और संत रविदास के विचारों पर प्रकाश डाला।
प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि धार्मिक सौहार्द, समरसता और सामाजिक समानता के संदेश वाहक संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के विचारों को आत्मसात करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। अपने विचारों से उन्होंने समाज में जो क्रांति लाने का काम किया है, उसके लिए वे लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे।
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ”मन चंगा तो कठौती में गंगा” के कथन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रैदास जी का यह कथन काफी प्रचलित है। आशय यह है कि अगर इंसान का मन पवित्र है तो उससे बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है।समतामूलक समाज के प्रवर्तक रैदास जी समाज के लिए सदैव अनुकरणीय रहेंगे।
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अपने आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों से समाज में व्याप्त कई कुरीतियों को संत शिरोमणी रविदास जी ने दूर करने का काम किया। यह देश उनका ऋणी है। उनका जीवन हमे सदैव प्रेरणा देता रहेगा।