Breaking News

सद्गुरु का संदेश अति प्यारा ,घर – घर पहुंचे ओशो की धारा

रामगढ़ : परम गुरु ओशो की कृपा एवं सद्गुरु के आशीष से ओशोधारा संघ रामगढ़ का संकल्पित आयोजन “घर-घर ओशो ध्यान” का स्वर्णिम शुभारंभ आरंभ संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर वाईई अशोक कुमार गुप्ता के शिबू काॅलोनी स्थित निवास परिसर में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम परम गुरु ओशो , सद्गुरु सिद्धार्थ औलिया जी एवं संत शिरोमणि रविदास जी की छवि के समक्ष दीप , गंध , धूप , पुष्प एवं नैवेद्य अर्पित करने के पश्चात गुरु वंदना एवं सामुहिक आरती की गई।
वाई.ई.अशोक कुमार गुप्ता द्वारा संक्षिप्त ध्यान कराए जाने के बाद संत रविदास चालिसा तथा महामृत्युंजय मंत्र का सामुहिक पाठ किया गया। क्रमशः उत्सव प्रारंभ हुआ , जिसमें सभी ने सक्रिय रूप से गायन एवं नृत्य के अतिरेक में डूबकर परमानंद की अनुभूति अनुभव की।
ओशोधारा के स्टेट प्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर स्वामी राज़ रामगढी द्वारा आयोजन के सहयोगियों तथा आगत साधकों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ उन्होंने कहा कि “घर-घर ओशो ध्यान” का यह आयोजन पंद्रह दिनों के अंतराल पर रामगढ़ जिले के ओशो साधकों के घर-घर में आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात गुरु प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी किशोर गुप्ता , स्वामी अयोध्या प्रसाद , बिगन कपरदार , राजू जयसवाल , स्वामी मनोज गुप्ता , संजय कुशवाहा , अमित पाण्डेय , आशीष गुप्ता , मोहित गुप्ता , आरती गुप्ता , स्वाति गुप्ता , विख्यात राज़ , सोनी देवी , सुनीता देवी , कुंती देवी , विदुषी , वैष्णवी , खुशी , मीठी , विजयलक्ष्मी कुमारी एवं सुनिता सिंह सहित अन्य साधकगण उपस्थित थे।