मुझे जो जिम्मेवारी मिली है मैं उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा: रंजीत पांडे
रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष शिव कुमार महतो के अध्यक्षता में होटल ला मैरिटल मे आज 16 फरवरी बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद जयंत सिन्हा द्वारा रामगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत पांडे को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने पर उनका अभिनंदन और सम्मानित किया गया। रंजीत पांडे नव मनोनीत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर रामगढ़ कैंट मंडल द्वारा भव्य स्वागत बधाई एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता की जय भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद की नारा से पूरा हॉल गूंज उठा। उसके बाद मंडल अध्यक्ष शिव कुमार महतो ने उन्हें पगड़ी पहनाकर माला पहनाकर पुष्पगुच्छ एवं मिठाई खिलाकर स्वागत बधाई एवं अभिनंदन किय। इस अवसर पर नव मनोनीत हजारीबाग लोकसभा सांसद प्रतिनिधि रंजीत पांडे ने जयंत सिन्हा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिमेवारी मुझे मिला है। मैं उस पर पूरे विश्वास के साथ खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।पार्टी कार्यकर्ताओं के हर दुख सुख में एवं विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मंच संचालन मंडल महामंत्री श्री ऋषिकेश ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अजीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उपस्थित होने वालों में भाजपा के महेश चौधरी, महेंद्र प्रजापति, राजीव रंजन प्रसाद, वरुण सिंह,सुरेंद्र कुमार शर्मा, मुन्ना खटीक, विनोद मिश्रा, विजय पाठक,बृजेश पाठक,संतराज पासवान, सुबोध सिंह, सत्यजीत सिंह, रवि सिन्हा, मंडल जी, विनोद गोप, शीतल सिंह,मल्लिका दत्ता, गजेंदर आदि उपस्थित हुए।