Breaking News

बुच्चा बांध परिसर के सुंदरीकरण कार्य का हुआ शुभारंभ

पतरातू(रामगढ़) : बुच्चा बांध प्रबंधन समिति के द्वारा बुधवार को देवस्थल बुच्चा बांध परिसर के विकास और सुंदरीकरण कार्य का विधिवत पूजा-पाठ कर शुभारंभ किया गया। समिति के सभी सदस्यों ने श्रमदान कर सर्वप्रथम बुच्चाबांध की साफ सफाई की। साथ ही बांध के अगल बगल की भूमि के भू-रैयतो की उपस्थिति में परिसर के जमीन की मापी कर भूमि का सीमांकन किया गया। बताया गया कि सर्वप्रथम बुच्चा बांध की चारदीवारी निर्माण, मिट्टी भराई, किचन शेड, विश्राम शेड, कूड़ा दान, प्रबंधन समिति का कार्यालय एवं विकास एवं सुंदरीकरण संबंधी आवश्यकता अनुसार कार्य किया जाएगा। मौके पर बुच्चाबांध प्रबंधन समिति के संरक्षक मुन्नी लाल सिंह, संतोष गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, अरूण साहू, नारायण साव, प्रेम नाथ महतो, विजय सिंह, छक्कनलाल सिंह, अध्यक्ष गुलशन सिंह, उपाध्यक्ष सुशील सिंह, सचिव दुर्गा चरण प्रसाद कोषाध्यक्ष महानंद सिंह, सह सचिव महिंद्र गोप, मिडिया प्रभारी कृष्णा सिंह, पदेन सदस्य पंचायत समिति सदस्य गिरजेश कुमार, मुकेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रवि दत्ता, भोला सिंह,अरुण पाठक, संजय सिंह, अंबर कुमार, कर्मा मुंडा, कुलेश्वर सिंह, भानु प्रताप सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, नारायण गुप्ता, राजू गुप्ता, पप्पू गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।