Breaking News

जयनारायण मेहता ने बांटी ‘हक़ की लड़ाई’ पुस्तक की प्रतियांं

बड़कागांव संवाददाता

हक़ की लड़ाई नामक पुस्तक की हजारों प्रतियां जयनारायण मेहता ने कटकमदाग, हजारीबाग, बड़कागांव समेत पूरे झारखंड के विभिन्न गांव में घूम घूम कर वितरण किया और लोगों से अपने हक की लड़ाई हेतु जागरूक होने को कहा। उन्होंने कहा कि किताब का अध्ययन करें और झारखंड के आदिवासी, मूलवासी बच्चों के वर्तमान एवं उज्जवल भविष्य की संरचना करें तथा एक दूसरे के सहयोग से आधारभूत संरचना को मजबूत करें। क्योंकि पूरा प्रदेश का विभिन्न गांव पिछड़ा हुआ है। जिसके समग्र विकास की जिम्मेदारी हम लोगोँ के कंधे पर है। पुस्तक का वितरण हजारीबाग जिले के कई गांव के अलावा बड़कागांव प्रखंड के, साँढ़, विश्रामपुर, हरली, बादम, गंगादोहर, शिवाडीह,सोनपुरा, सहित प्रखंड कई स्कूल कॉलेज में किया गया। मौके पर अशोक दास संजय महतो उपस्थित थे।