राज्य में टेक्सटाइल पार्क निर्माण के लिये गंभीरता दिखाए राज्य सरकार: दीपक प्रकाश
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री भारत सरकार श्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री प्रकाश ने कहा कि भारत सरकार झारखंड केलिये टेक्सटाइल पार्क की स्वीकृति केलिये तैयार है बशर्ते राज्य सरकार इसकी निर्धारित अर्हता तैयार करे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। इसमें रोजगार की बड़ी संभावनाएं है।कहा कि राज्य सरकार आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध कराने केलिय प्रयास करे। साथ ही चयनित क्षेत्र केलिय सड़क,बिजली जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास की भी पहल करे।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में झारखंड को हरसंभव सहायता दे रही परंतु राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग रही । यह सरकार केवल केंद्र को बदनाम करना चाहती है।