रांची। राज्यपूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़ के पटेल चौक में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। घटना पर शोक जताते हुए ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया है। रघुवर दास ने जिला प्रशासन से युद्ध स्तर पर कार्य कर घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।