भदानीनगर (रामगढ़): भदानीनगर ओपी क्षेत्र के लपंगा जंगल में कोयले के अवैध खनन के लिए बनाये गये दो मुहानों को पुलिस ने डोजरिंग कराकर बंद करा दिया। इस दौरान बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी की यहां अवैध रूप से खनन कर कोयला निकाला जा रहा था। जिसपर भदानीनगर ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। मुहाने की डोजरिंग कराते हुए मिट्टी और पत्थर से मुहाने को बंद करा दिया। अभियान में ओपी प्रभारी के साथ सअनि फ्रांसिस मरांडी, हवलदार गोविंद किस्कू, आरक्षी प्रेमचंद यादव सहित अन्य मौजूद थे।