Breaking News

हाईवा की चपेट में आकर सीसीएल के गार्ड की मौत

उरीमारी : सीसीएल उरीमारी परियोजना के पोटंगा वर्कशाप में मंगलवार की सुबह एक हाइवा ने सीसीएल के सुरक्षाकर्मी को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 8:30 की बतायी जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी हरि साव सुबह की पाली में ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान चालान घर के पास कोयला लदे अनियंत्रित हाइवा जेए 02 ए एफ 3682 ने उन्हें रौंद डाला। घटना के बाद हाइवा चालक भाग निकाला। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।

प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वार्ता के अनुसार मृतक के आश्रित को नौकरी दुर्घटना बीमा एवं तत्काल 10 हजार नगद एवं 50 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया। शाम तक आश्रित को नौकरी की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही जा रही है। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों के आवगमन को लेकर प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं।