हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी ने भी उठाई आवाज- बंद हो अवैध करोबार !
रामगढ़ जिला में चल रहा है कोयले का अवैध खनन और कारोबार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जिला के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप अवैध कारोबार को रोकने की मांग की
रामगढ़। जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयले, बालू और पत्थर का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। सरकारी मशीनरी के संरक्षण में यह अवैध खनन और कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यह अवैध कारोबार आज नहीं बल्कि पिछले 2 वर्षों से लगातार जोर शोर से चल रहा है। अब तो रामगढ़ जिला में कोयले का अवैध खनन और कारोबार धनबाद और अन्य जिलों को भी पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। रोजाना रामगढ़ जिले से सैकड़ों डंपर और हाईवा कोयला निकाला जा रहा है। रामगढ़ जिला में बड़ी सेटिंग कर यह अवैध कारोबार चल रहा है। जिला के कई बड़े फैक्ट्रियों में अवैध कोयला का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र कोयला के अवैध कारोबार का मुख्य केंद्र बन गया है। रामगढ़ जिला से रोजाना करोड़ों रुपए का अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है। यह बातें हम नहीं बल्कि सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी कह रही है। झारखंड की हेमंत सरकार में कांग्रेस पार्टी भी शामिल है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पिछले कुछ दिनों से कोयला,बालू और पत्थर के अवैध खनन और कारोबार के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है। अब कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतरकर इसका जोरदार विरोध करने की तैयारी कर रखी है। लेकिन इसका कोई असर सरकारी मशीनरी पर पड़ता नहीं दिख रहा है। हालांकि कांग्रेस के इस कदम से सरकार की किरकिरी हो रही है। विपक्ष के दावे पूरी तरह से सही साबित हो रहे हैं। अब यह पुख्ता हो चुका है कि रामगढ़ जिला से झारखंड में सबसे अधिक कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने 3 दिन पहले रामगढ़ में बैठक कर कोयला,बालू और पत्थर के अवैध खनन और कारोबार का विरोध किया। इसके बाद 14 फरवरी को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला के उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा कोयला, बालू और पत्थर के अवैध खनन और कारोबार को रोकने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार किया जा रहा है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बड़े फैक्ट्रियों में धड़ल्ले से अवैध कोयले की खरीदारी की जा रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोयले के अवैध खनन और को कारोबार को रोकने के लिए सरकारी मशीनरी सक्रिय होती नजर नहीं आ रही है। दिखावे के लिए कभी कभार 1 से 2 अवैध कोयला लदे वाहनों को पकड़ लिया जाता है। उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कोरम पूरा किया जाता है। कांग्रेस द्वारा जिला के पदाधिकारियों को सौंपा गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिला के घाटो,मांडू और कुजू थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है।