बड़कागांव संवाददाता
व्यवसायिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के समक्ष ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंत्री जगन्नाथ महतो को शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जहां मंत्री जगरनाथ महतो ने उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए आश्वस्त किया व व्यवसायिक शिक्षकों के समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान कर संबंधित विभागों से बात कर व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं को जल्द निदान करने का भी आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यवसायिक शिक्षक को शिक्षण संस्थान से नहीं निकाला जाएगा जिसके लिए मैं प्रयासरत हूं। मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित लोगों में व्यवसायिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्रवण मेहता, प्रदेश सचिव मिथिलेश कुमार पांडे, उपसचिव रोजलीन स्नेहलता तिग्गा, प्रमंडलीय सचिव उर्मिला कुमारी, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष वेरोनिका भेंगरा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।