Breaking News

हिंदू नव युवक संघ बड़कागांव ने रूपेश पाण्डेय हत्याकांड को लेकर रैली निकाली

बड़कागांव संवाददाता

प्रखंड में सोमवार की संध्या हिंदू नव युवक संघ बड़कागांव के द्वारा 17 वर्षीय रुपेश पांडे का बरही थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन के दौरान हत्या के खिलाफ महिला एवं पुरुषों ने मिलकर रैली निकाली। दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए रैली का आयोजन बड़कागांव काली मंदिर से लेकर मुख्य चौक होते हुए निकाली गई। लोगों ने रैली के माध्यम से पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा दिलाने की मांग की गई है।