20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में शामिल हुए माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता
हजारीबाग: हजारीबाग समाहरणालय में आयोजित 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा जिला योजना की बैठक में जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री सह माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में हजारीबाग जिले के विकास को लेकर कई अहम योजनाओं की समीक्षा हुई।बहुत सारे योजनाओं को पारित भी किया गया।
बैठक में बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद,सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, मांडू विधायक जेपी भाई पटेल हजारीबाग उपायुक्त समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं से पूर्व की बैठक में योजनाओं को स्वीकृति हेतु भेजे गई अनुशंसा पर अधिक से अधिक योजनाओं की स्वीकृति हेतु मांग की| आगे उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक योजनाओं को ग्राम सभा से पारित कर क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए विकास कार्यों में तेजी लाई जाए| उन्होंने पीएचडी विभाग द्वारा बनाई जा रही बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में पानी टंकी की अधूरी योजनाओं पर शिकायत करते हुए जल्द से जल्द वाटर प्रोजेक्ट पूरे करने की बात कही जिस पर बैठक में उक्त योजना को मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया | क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज के मामले पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए हुए जल्द से जल्द बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की मांग विधायक द्वारा किया गया | विधायक की मांग पर बिजली से वंचित ग्रामों यथाशीघ्र बिजली पहुंचाए जाने का आश्वासन माननीय मंत्री द्वारा दिया गया|