Breaking News

रामगढ़ प्लाई पेंट एंड हार्डवेयर एसोसिएशन प्रत्येक मंगलवार को बंद रखेगा दुकान

रामगढ़। रामगढ़ प्लाई पेंट एंड हार्डवेयर एसोसिएशन के सदस्य प्रत्येक मंगलवार को अपने-अपने दुकान को बंद रखेगा। यह निर्णय शहर के होटल वेब्स में आयोजित बैठक में लिया गया है। इस बैठक में एसोसिएशन के 27 सदस्य मौजूद थे। सभी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रत्येक मंगलवार को दुकान बंद करने का निर्णय किया गया है। प्रत्येक मंगलवार को शहर के पेंट,प्लाई और हार्डवेयर की दुकान बंद रहेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को एसोसिएशन का कोई भी सदस्य अपना दुकान खोलकर माल नहीं बेचेगा। लेकिन अगर बाहर से माल आएगा तो उसे दुकान में रखने के लिए दुकान खोला जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्राहकों से अपील किया है कि मंगलवार की बंदी के लिए उन्हें खेद है।