कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला के वरीय अधिकारियों से मिला
झारखंड इस्पात और आलोक स्टील में अवैध कोयला के उपयोग का आरोप
कांग्रेस के इस कदम से जिला में कोयले के अवैध खनन और कारोबार का मिल रहा पुख्ता प्रमाण
रामगढ़। जिला में कोयला एवं अवैध कारोबार को रोकने के लिए कांग्रेस नेता कार्यकर्ता अब सक्रिय होते नजर आने लगे हैं। रामगढ़ जिला कांग्रेस के लगभग सभी वरिष्ठ नेता अब सक्रिय होकर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर लिया है।जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान अपने कमेटी के साथ आज उपयुक्त,पुलिस अधीक्षक व डीएमओ, डीएफओ, एसडीओ,एसडीपीओ से मिले।जिले में हो रहे कोयला,बालू, पत्थर का अवैध खनन पर रोक लगा कर करवाई करने को लेकर अल्टीमेटम दिया गया।जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से कोयला,बालू, पत्थर का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिसमें मुख्य रूप से मांडू क्षेत्र में करमा, लाइयो, बनवार, हेसागढ़ा, कुजू थाना क्षेत्र, बूढ़ाखाप, तोपा,नयामोड़ स्तिथ ट्रक व हाइवा के द्वारा कोयला आलोक स्टील प्लांट रामचंद्र रूंगटा एवं झारखंड स्पंज प्लांट हेसला फैक्ट्री में गिराया जा रहा है।
रामगढ़ थाना क्षेत्र से कैथा, महुआटूंंगरी, कुंदरू, सरैया धवैया, घसियागढा, गोवरदरहा, सिमराबेड़ा, पैंकी, गंधोनिया इन जगहों से बड़े पैमाने पर खनन कर कोयला एवं बालू निकाला जाता है। उसे रामगढ़ के बालू एवं पत्थर माफिया ट्रक एवं हाईवा से रामगढ़ से में लाकर कोयला एवं बालू पहुंचाया जाता है।लगभग प्रतिदिन 200 से 300 तक एवं हाईवा से माल पहुंचाया जा रहा है। चितरपुर क्षेत्र से बोरोबिंग सिमराघाट दामोदर किनारे मंदिर घाट जहां पर कोयला का स्टॉक भारी मात्रा में जमा किया जाता है।सभी अवैध कोयला खनन हो रहा है। सरकार के सहयोगी दल होने के नाते अवैध कारोबार बदनामी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के बदनामी जनता के बीच में हो रही है।मैं इस पत्र के माध्यम से आपको स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी किसी तरह के आवे करोबार का विरोध करती है।आपसे मांग करती है कि अवेध कारोबार रोक लगाकर करवाई सुनिश्चित करें।जिले में अवेध खनन माफिया को गिरफ्तार करे। अवैध खनन और कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मौके पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अणु विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष संजय साव, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो, दुलमी प्रखण्ड अध्यक्ष मंटू करमाली, मांडू प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह,युवा नेता अमित कुमार महतो, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, दिगंबर गुप्ता,रीना देवी, पिंटू अंसारी, जय कुमार अग्रवाल, अरुण मिश्रा , सेवादल जिला अध्यक्ष रूपेंद्र महतो, परवेज आलम, सोनी देवी, सरिता देवी, प्रकाश सोनी, भोला यादव,उमेश सिंह,बलराम साहू, अनिता देवी, सोनी देवी,याकूब राय सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।