रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा, माननीय विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया अन्य विधायक प्रतिनिधियों, मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला खनिज निधि के माध्यम से किए जाने वाले विकास कार्यों के तहत जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसा की गई योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए ली गई योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा एवं माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने समाहरणालय सभा कक्ष में उपस्थित रहकर अधिकारियों के साथ बैठक की वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।
इस दौरान माननीय सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र श्री जयंत सिन्हा ने कहा कि डीएमएफटी के माध्यम से वैसे क्षेत्र जो कि खनन कार्यों से प्रभावित हैं उनमे प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की जरूरतों के हिसाब से योजनाओं का चयन करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान माननीय सांसद, माननीय विधायक, उपायुक्त अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जिला खनिज निधि के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण एवं मरम्मती, विभिन्न प्रखंडों में कंप्यूटर शिक्षा केंद्र की स्थापना, लाइब्रेरी कम कंप्यूटर केंद्र की स्थापना, जलापूर्ति योजनाओं की नियमित मरम्मती सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने के संबंध में विस्तार से चर्चा करने के उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक के दौरान माननीय विधायक श्रीमती ममता देवी ने जलापूर्ति योजनाओं के नियमित रूप से कार्य करने को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल श्री राजेश रंजन को कई निर्देश दिए। वही अध्यक्ष जिला परिषद श्री ब्रह्मदेव महतो ने सरकारी विद्यालयों के चारदीवारी का निर्माण कराने हेतु डीएमएफटी मद के इस्तेमाल करने के संबंध में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इन सबके अलावा बैठक के दौरान वर्तमान में संचालित योजनाओं एवं उनके ससमय पूरे होने को लेकर माननीय सांसद एवं माननीय विधायक द्वारा कई निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा ने कहा कि डीएमएफटी के माध्यम से जो भी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं जब तक उनका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा तब तक लोगों को इससे सीधा लाभ नहीं मिल पाएगा। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिले के अन्य वरीय अधिकारियों सांसद प्रतिनिधियों, विधायक प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।