Breaking News

सांसद जयंत सिन्हा ने किया बहोरनपुर पुरातात्विक खुदाई स्थल का दौरा

बहुत जल्द पुरातात्विक इतिहास निकलकर सामने आएगा : जयंत सिन्हा

हजारीबाग। जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के बहोरनपुर पुरातात्विक खुदाई स्थल का सांसद जयंत सिन्हा ने सोमवार को निरीक्षण किया । यहां पहुंचने के उपरांत उन्होंने पुरातात्विक खोज के इंचार्ज राजेन्द्र देहुरी से यहां चल रहे खुदाई व पुरातात्विक खोज के बारे में जानकारी लिए और साथ ही साथ यहां उनको और उनकी टीम को आ रही परेशानियों को भी जाना। राजेन्द्र देहुरी ने जानकारी देते हुए बताया की जहां पहले चरण की खुदाई में यहां बौद्ध मंदिर , मुर्ति इत्यादी मिले थे जिन्हे पटना स्थित संग्रहालय में सुरक्षित रखवा दिया गया है वहीं अब दुसरे चरण की खुदाई में वैसे स्थलों की खुदाई की जा रही है जहां लोग रहते थें । जहां लोगो की रसोई थी जहां लोग निवास करते थे ।

इनकी खुदाई से मिलने वाले पुरातात्विक अवशेषों से उस समय की सभ्यता संस्कृति के बारे में जानकारी मिल पाएगी। मौके पर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा की हजारीबाग की धरती अपने गर्भ में पुरातन सभ्यता के अवशेष छुपाए हुए है।यहां इन सभ्यताओं के अवशेष मिलना संपूर्ण हजारीबागवासियों के लिए गौरव की बात है । पुरातत्व विभाग को यहां खुदाई करने और इस स्थल को विकसित करने के लिए जहां तक संभव होगा वे सहयोग करेंगें । मौके पर सांसद जयंत सिन्हा के साथ सांसद प्रतिनिधि सादर विधानसभा आनंद देओ, सांसद प्रतिनिधि मीडिया हज़ारीबाग़ अधिवक्ता मोनालिसा लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि अनूप भाई वर्मा, मण्डल अध्यक्ष रणधीर पाण्डेय, मुखिया अरुण यादव मनोज कुमार, गौतम यादव, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।