Breaking News

रामगढ़ क्लब की दूसरी आमसभा माता वैष्णो देवी मंदिर में संपन्न

आम सभा में 6 प्रस्ताव पर लगी मुहर

जिला प्रशासन रामगढ़ प्रेस क्लब के साथ कर रहा सौतेला व्यवहार

रामगढ़जिला के पत्रकारों के रामगढ़ जिला का दूसरा आम सभा सोमवार 14 फरवरी को माता वैष्णो देवी मंदिर के सभागार में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेश मारवाह ने किया। जबकि संचालन अमितेश प्रकाश ने किया। आम सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महेश मारवाह ने कहा कि आज से 3 वर्ष पूर्व रामगढ़ प्रेस क्लब की आधार रखी गई थी। हम लोगों की पहली आमसभा रामगढ़ सर्किट हाउस में संपन्न था। हम लोगों के संगठन को सरकार से सबसे पहले मान्यता मिली। उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला के पत्रकारिता के इतिहास का आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज हम पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए चर्चा करने के लिए एकत्रित होते हैं। रामगढ़ प्रेस क्लब निष्पक्ष,निर्भीक और जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करने तथा पत्रकारिता के मानदंडों व सिद्धांतों को अपनाकर देश प्रदेश एवं समाज के नवनिर्माण में अपनी कलम, कैमरे की मदद से अपनी भूमिका निभाने के लिए कृतसंकल्प है। रामगढ़ प्रेस क्लब में क्षेत्रीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पत्रकार जुड़े हुए हैं। जिन्होंने अपनी बेबाक पत्रकारिता के जरिए न केवल रामगढ़ जिला बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि जिले के शीर्ष अधिकारियों द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को एक गिलास पानी के लिए भी नहीं पूछा जाता है। पत्रकारों के मान सम्मान एवं पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए हमारा क्लब हमेशा आगे रहेगा। आम सभा को रामगढ़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ प्रेस क्लब के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।हमें भवन उपलब्ध नहीं कराया गया है। क्या हम लोग पेड़ के नीचे बैठकर मीटिंग करेंगे ? रामगढ़ प्रेस क्लब हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा।

आम सभा में पेश किया गया प्रस्ताव

रामगढ़ प्रेस क्लब की आम सभा में 6 प्रस्ताव पेश किए गए। पेश किए गए प्रस्ताव में जिला प्रशासन से क्लब के लिए भवन की मांग, पत्रकारों को झूठे मुकदमे के मामले में फंसाने का विरोध, पत्रकार मुकेश जिज्ञासु के मृत्यु के बाद उनके परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिलाने की मांग, गोला के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रदीप बख्शी को आर्थिक सहयोग पहुंचाने का प्रस्ताव, पत्रकारों के बीमा, पत्रकारों को सरकारी मान्यता देने के लिए नियमों को सरल करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

आम सभा में मुख्य रूप से हुए उपस्थित

आम सभा में रामगढ़ प्रेस क्लब के महावीर अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, आरएस प्रसाद मुन्ना, राजेश राय, अनुज कुमार, करमजीत सिंह जग्गी, फिरोज खान, इंद्रजीत कुमार, बसंत कुमार, सुमित पाठक, संतोष कुमार, धर्मेंद्र राठौर, ऋषिकेश पंडा, सागर कुमार, खालिद अनवर, हसन अली, मिथिलेश कुमार, अजय पासवान, रंजीत मिश्रा, अनवर मलिक, रुस्तम आदि मौजूद थे।