पतरातू (रामगढ़) : एनटीपीसी मजदूर यूनियन कार्यालय पीटीपीएस पतरातू यूनियन की सप्ताहिक बैठक मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें यूनियन की सदस्यता बढ़ाने, संगठन मजबूत करने एवं मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। न्यूनतम मजदूरी, सेफ्टी, पीएफ, ईएसआई, 8 घंटा कार्याअवधि, मासिक भुगतान सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। मनोज कुमार महतो ने कहा कि आए दिन मजदूरों के द्वारा शिकायत मिल रही है कि भेल के अंतर्गत जितने भी एजेंसियां कार्य कर रही है उनके अधिकारी और कर्मचारी अक्सर मजदूरों के साथ में धमकी एवं अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इसे लेकर एनटीपीसी मजदूर यूनियन भेल प्रबंधक एवं एनटीपीसी प्रबंधन को इन एजेंसियों को लगाम लगाने की मांग करती है। प्रबंधन इस पर रोक नहीं लगाती है तो एनटीपीसी मजदूर यूनियन उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जवाबदेही एनटीपीसी प्रबंधन की होगी । बैठक में संतोष मुंडा ,रमेश महतो ,मनोज मुंडा ,अभिमन्यु महतो, सत्येंद्र बेदिया, फूलचंद बेदिया ,नरेश वेदिया, सत्येंद्र महतो, प्रभु महतो सूरज मुंडा, ओम प्रकाश, किशोर कुमार महतोअनिल सिंह, शिव चरण सिंह,.राजकुमार सिंह, गौतम सिंह, चरित्र सिंह, गुलचंद बेदिया, चमन मुंडा, लाल मुंडा, श्याम नंदन सिंह, शिवप्रसाद करमाली, सुरेंद्र महतो उपस्थित थे।