Breaking News

रुपेश पांडेय के हत्यारों को कड़ी सजा मिले: राजेश ठाकुर

बरही घटना का रामगढ़ में दिखने लगा है असर

रामगढ़भारतीय जानता युवा मोर्चा रामगढ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर कहा की सरस्वती पूजा विसर्जन के निमित्त बरही के छात्र रूपेश पाण्डेय की निर्मम हत्या मुस्लिमो के द्रारा किया गया है ।

श्री ठाकुर ने बताया की झारखंड सरकार के उदासीन रवैये कै खिलाफ आज रामगढ बंद हिन्दू समाज के द्वारा अहवान किया गया । जो भरपूर समर्थन मिला रामगढ बंद सफल रहा झारखंड सरकार से हमलोग माँग करते है की रूपेश पाण्डेय के हत्यारो को कङी से कङी सजा मिले । अन्यथा यह आन्दोलन जारी रहेगा । सरकार ओर पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये से हिन्दू समाज आहत है । सरकार इस मामले को गंभीरता से ले नही तो हिन्दू समाज सरकार को मुह तोङ जवाब देने के लिए तैयार है । नेटवर्क बंद करके हिन्दू की अवाज को दबाना चाहती है । लेकिन हमलोग चुप नही बैठेंगे । सङक से लेकर सदन तक अवाज उठेगी । सरकार एक विशेष समुदाय के लिए काम कर रही है । ऐसा प्रतित होता है । सरकार कि दोहरा निति नही चलेगी । हिन्दूओ पर आत्यचार बर्दाश्त नही किया जायेगा।