बोकारो एवं हजारीबाग जिला से बड़े पैमाने पर आ रहा अवैध कोयला
जिला के कई स्पोंज प्लांट में अवैध कोयला का हो रहा धड़ल्ले से उपयोग
रोजाना लगभग 100 डंपर और हाईवा अवैध कोयला का हो रहा कारोबार
रांची/रामगढ़। झारखंड प्रदेश का उत्तरी छोटानागपुर पिछले काफी समय से कोयला का अवैध खनन और कारोबार के लिए राज्य में ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर उत्तरी छोटानागपुर का रामगढ़ जिला कोयला के अवैध कारोबार का मुख्य केंद्र बनता नजर आने लगा है। यहां प्रत्येक दिन एक करोड़ से ऊपर का अवैध कोयला का कारोबार हो रहा है। सरकारी मशीनरी और सफेदपोश की आशीर्वाद से कोयला का अवैध खनन और कारोबार चरम पर पहुंचा हुआ है। अब राजधानी सहित पूरे प्रदेश में चर्चा होने लगा है कि रामगढ़ जिला बन गया है अंतर जिला कोयला तस्करी का मुख्य केंद्र। चर्चा है कि बोकारो और हजारीबाग जिला के सीमावर्ती क्षेत्र जो रामगढ़ जिला से सटे हैं। वहां से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया कोयला रामगढ़ जिला लाया जा रहा है। बताया जाता है कि बोकारो जिला का महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धवईया से बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन कर रामगढ़ भेजा जा रहा है। जानकारों की मानें तो यहां से रोजाना 35 से 40 हाईवा अवैध कोयला रामगढ़ भेजा जा रहा है। चर्चा है कि यह क्षेत्र झारखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है। क्षेत्र से कोयला का अवैध खनन और कारोबार से प्रतिबंधित संगठन भी प्रभावित हो रहे हैं। वही हजारीबाग जिला के गिद्दी और उरीमारी थाना क्षेत्र से भी बड़े पैमाने पर अवैध कोयला रामगढ़ जिला भेजा जा रहा है। इन दोनों क्षेत्रों से लगभग रोजाना 20 हाईवा कोयला रामगढ़ भेजा जा रहा है। वही रामगढ़ जिला का घाटो थाना क्षेत्र अभी सबसे ज्यादा कोयला के अवैध खनन और कारोबार का मुख्य केंद्र बना हुआ है। इस थाना क्षेत्र से रोजाना 25 से 30 हाईवा अवैध कोयला रामगढ़ भेजा जा रहा है। वहीं इस थाना क्षेत्र से रोजाना लगभग डेढ़ सौ ट्रैक्टर अवैध कोयला हजारीबाग जिला के आगों क्षेत्र में भेजा जा रहा है। जहां से कोयला बाहर की मंडियों में भेजा जा रहा है। थाना क्षेत्र के केदला और लईयो क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन किया जा रहा है। क्षेत्र भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है।जहां से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है। चर्चा है कि रामगढ़,हजारीबाग और बोकारो जिला से आ रहे अवैध कोयले का उपयोग जिला के तीन बड़े स्पंज प्लांट में किया जा रहा है।
कुज्जू ओपी क्षेत्र बन गया है अवैध कारोबार का मुख्य केंद्र
रामगढ़ जिला का कुज्जू ओपी क्षेत्र कोयला का अवैध खनन और कारोबार के लिए मुख्य केंद्र बनता नजर आने लगा है। जानकारों की माने तो इस थाना क्षेत्र से रोजाना 15 से 20 हाईवा अवैध कोयला निकाला जा रहा है। वही कुज्जू क्षेत्र के लोहा गेट और तोपा क्षेत्र से रोजाना चार से छह ट्रक अवैध स्टीम कोयला दूसरे राज्य के मंडियों में भेजा जा रहा है। इन क्षेत्रों से बालेश्वर मेहता और अमित नामक कोयला चोर कोयला का तस्करी कर रहे हैं।