Breaking News

शिक्षा में सुधार हेतू अभिभावकों के साथ पीटीएम के तहत की गई बैठक

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ऊपर टोला चेपाकला में पी, टी ,एम ,के तहत अविभावक के साथ शिक्षा में गुणवत्ता सुधार एवं शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति कराने को लेकर बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जोधन महतो , तथा संचालन सचिव दिनेश्वर महतो सचिव के द्वारा किया गया । बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षाविद कृष्ण राम ने सभी अविभावको से आग्रह करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है, कि लंबे समय के बाद विद्यालय खुला है । इसलिए आप सभी अपने बच्चो को विद्यालय भेजे ताकि छुटी हुई पढ़ाई पूरी की जा सके । शिक्षा ही जीवन के मार्ग है । मेरी ईच्छा है कि हमारा पंचायत शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पंचायत के रूप में जाना जा सके । आगे प्रधानाध्यापक सह सचिव दिनेश्वर महतो ने कहा कि हमलोग बेहतर शिक्षा देने के लिए तैयार हैं । मेहनत में कोई कमी नही रहने देंगे ।

इस मौके पर मुख्य रूप से जोधन महतो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सविता देवी, संयोजीका शक्ति महतो, उप अध्यक्ष फूलो देवी, प्रधानाध्यापक दिनेश्वर महतो,सहायक शिक्षक कृष्ण कुमार नायक, छविनाथ महतो, मनोज कुमार, एवम सामाजिक कार्यकर्ता खेमानी साव, भुनेशर प्रजापति, विजय ठाकुर ,अशोक घासी ,लटन घासी ,आदित्य विशकर्मा, प्रदीप महतो,राजेश महतो,सूरज सूरज भुइया, पिंटू भुइया, रंजन साव,नरेश तुरी,बबिता देवी, ममता देवी,आरती देवी,अनीता देवी,सविता देवी, डोली देवी, शांति देवी के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे ।