Breaking News

चाइल्डलाइन प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव पश्चिमी पंचायत सभागार भवन में पश्चिमी, पूर्वी एवं मध्य पंचायत के मुखिया ,जल सहिया एवं प्रबुध विशिष्ट लोगों के साथ चाइल्ड लाइन सब सेंटर बड़कागांव के द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़कागांव पूर्वी पंचायत के मुखिया कैलाश राणा एवं संचालन बड़कागांव चाइल्ड लाइन सब सेंटर टीम लीडर रंजीत चौबे ने किया।
श्री चौबे के द्वारा बताया गया कि चाइल्ड लाइन भारत सरकार एवं महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित है ।इसके माध्यम से जीरो से लेकर 18 वर्ष उम्र के बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। चाइल्डलाइन मुख्य रूप से बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी, ट्रैफिकिंग ,बच्चों की खरीद फरोक एवं वैसे बच्चे जो अनाथ हो उनके लिए विशेष रूप से कार्य करती है ।चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नंबर 1098 है ।जिसमें फोन कर गुप्त जानकारी दे सकते हैं। फोन करने वाले का नाम एवं फोन नंबर पता गुप्त रखा जाता है ।साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीएम केयर योजना एवं स्पॉन्सर सीप योजना के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी लोगों को दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बड़कागांव चाइल्ड लाइन के गुलेश्वर कुमार, प्रमिला देवी, मेघनाथ महतो, बड़कागांव पूर्वी पंचायत के मुखिया कैलाश राणा, पश्चिमी पंचायत के मुखिया अनीता देवी, मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विष्णु रजक एवं तीनों पंचायत के जल सहिया व विशिष्ट लोग उपस्थित थे।