युवाओं को रोजगार और बढ़ती महंगाई पर रोक के लिए कांग्रेस को वोट दें:आलम
रांची। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने हरिद्वार ग्रामीण एवं रुड़की विधानसभा क्षेत्र के एकड़ इब्राहिमपुर सहित दर्जनों गांव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा की तथा जनसंपर्क कर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मंत्री आलमगीर आलम ने चुनावी सभा में कहा कि देश के विकास एवं शांति बनाए रखने के लिए बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए युवाओं को रोजगार के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को वोट करें और उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी का एक मजबूत सरकार बनाएं । आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार से लोगों को घोर निराशा हुई है पिछले 5 वर्षों में भाजपा ने काम के नाम पर सिर्फ तीन मुख्यमंत्री दिए ।चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की तरफ देखने को मिला इससे यह साफ हो गया है कि आने वाला सरकार उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की होगी।