स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती भी मनी
बरकाकाना (रामगढ़) : आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को डीएवी बरकाकाना की ओर से साइकिल रैली निकाली गई। पंजाब रेजिमेंट के 75 प्रतिभागियों ने 75 किलोमीटर साइकिल चलाने की प्रतियोगिता हुई। अवसर पर स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्मोत्सव भी मनाया गया अवसर पर डीएवी के प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी झारखंड जोन डी डॉ उर्मिला सिंह ने स्वामी दयानंद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाकर साइकिलिस्टोंं को रवाना किया।
इस अवसर पर पंजाब रेजीमेंट के ब्रिगेडियर एनएस चाराग ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम हो रहे हैं। उसमें लोगों को देश के प्रति जागरूक करने के लिए और देश प्रेम की भावना बढ़ाने के लिए साइकिलिंग का यह कार्यक्रम रखा गया है। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर विद्यार्थियों को शामिल करके यह संदेश देने की कोशिश की है कि आने वाला भविष्य आपका है, आप अपने देश के प्रति समर्पण के भाव को समझे और देश प्रेम की भावना को बढ़ाने में अपना विशेष योगदान दें। साइकिलिंग में मुख्य रूप से पंजाब रेजीमेंट के कर्नल ज्ञान पांडेय, डीएवी बरकाकाना के एनसीसी के ऑफिसर संतोष कुमार गुप्ता सहित डीएवी स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।