जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उरीमारी : तिलका मांझी चौक पर सामूहिक सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को बाबा तिलका मांझी की 272वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दसई मांझी और संचालन जितेंद्र यादव ने किया। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि उरीमारी परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा, बिरसा परियोजना खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा और उरीमारी ओपी प्रभारी शशिभूषण सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में बाबा तिलका मांझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी नतमस्तक हुए। जयंती समारोह में शांति निकेतन स्कूल और दीपक सिंह डांस ग्रुप ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान पारंपरिक परिधान और ढोल मांदर की थाप पर लोकगीत और नृत्य से कलाकारों ने अनोखा समां बांध दिया।
मौके पर शनिचर मांझी, रैना मांझी, कार्तिक मांझी, सुरेश मुर्मू, महादेव मांझी, सुखु मांझी, जुगल करमाली, तुलसी उरांव, तालो हंसदा, मनोज सिंह, शिकारी टुडू, सुबितराम किस्कू, महादेव सोरेन, परमेश्वर सोरेन, विनोद सोरेन, पूरन टुडू, नकुल प्रजापति, संतोष प्रजापति, अकल मुंडा, सत्यनारायण बेदिया, पूरन मांझी, हेमलाल बेसरा, भवानीशंकर प्रसाद, प्रयाग प्रसाद, रसिक किस्कू, रंजीत करमाली, नरेश करमाली, श्यामसुंदर प्रसाद, देवा उरांव, मनेश उरांव, जयबिंद कुमार, पूरन टुडू, सावित्री मुर्मू, लालमुनी देवी, अनिशा बास्के, अंजली देवी, मुनी देवी, गूंजा देवी सहित कई मौजूद रहे।